मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2024 का खिताब जीतने वाली रिनिमा बोरा ने अपने जीवन के एक कठिन दौर का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और उसके परिवार ने उन पर इस्लाम कबूलने और बीफ खाने के लिए दबाव बनाया। इस खुलासे ने सोशल मीडिया और आम जनता में चर्चा का विषय बना दिया है।
रिनिमा ने बताया कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप में होने वाली परेशानियों को सहने की कोशिश की, क्योंकि उन्हें यह भ्रम था कि शायद यह उनके भले के लिए है। उन्होंने बताया, “मैं सोचती थी कि उसने मुझे मेरे भले के लिए पीटा, लेकिन वह बेहद बेरहमी से मारता था।” उन्होंने खुलासा किया कि उनके बॉयफ्रेंड ने केवल मारपीट ही नहीं की बल्कि इस्लाम को कबूल करवाने के लिए भी दबाव डाला।
रिनिमा बोरा ने स्पष्ट किया है कि उनका बयान किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है। उन्होंने यह केवल अपनी व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करने के लिए बताई है। रिनिमा ने यह भी कहा कि उन्होंने यह सच लोगों के सामने इसलिए रखा ताकि दूसरे लोग ऐसे हालात का सामना करने पर सही निर्णय ले सकें।
टिप्पणियाँ