इजरायल हमास युद्ध के बीच इस्लामिक देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को इजरायल के हिस्से वाले वेस्ट बैंक में एक बॉर्डर को पार करते वक्त जॉर्डन के हथियारबंद लोगों ने 3 इजरायलियों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। लेकिन, इसे बेशर्मी ही कहेंगे कि इजरायलियों की हत्या करने के बाद जॉर्डन के लोगों ने हत्या का समर्थन करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया: ISIS ने रची पोप फ्रांसिस की हत्या की साजिश, मस्जिद इस्तिककाल की यात्रा से थे नाराज
रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन में ये प्रदर्शन मुस्लिम ब्रदरहुड की ओर से आयोजित किया गया था। 90 तक चले इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर इजरायलियों के हत्यारे 39 वर्षीय माहेर जियाब अल-जाजी का स्वागत नायक के तौर पर किया। इस मौके पर ‘हम आपको सलाम करते हैं माहेर’ आपने तो इजरायल में भूकंप ला दिया जैसे नारे प्रदर्शनकारियों ने लगाए।
इसे भी पढ़ें: कट्टरपंथियों की लिंचिंग में मारा गया उत्सव, Bangladesh अल्पसंख्यक मानवाधिकार संगठन ने की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि रविवार को जॉर्डन का रहने वाला इस्लामिक कट्टरपंथी हथियार लेकर इजरायल के नियंत्रण वाले हिस्से में एक ट्रक लेकर पहुंचा और इजरायली सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उसने गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या कर दी। इजरायली एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, तीनों पीड़ित फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर थे, जो क्रॉसिंग पर काम करते थे।
इसे भी पढ़ें: टोरंटो और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इजरायल विरोधी प्रदर्शन और बहिष्कार की मांग, जस्टिन ट्रुडो भी थे मौजूद
गौरतलब है कि जॉर्डन में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक रहते हैं, जिनमें से अधिकतर हमास के समर्थक हैं।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: इस्लामिस्ट मुहम्मद जसीमुद्दीन रहमानी J&K को भारत से अलग करने के लिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान से मांगी मदद
टिप्पणियाँ