इजरायल हमास युद्ध के बीच वैश्विक प्लेटफॉर्मों पर इस्लामिस्ट और कथित लिबरल्स लगातार इजरायल का विरोध कर रहे हैं। मामला टोरंटो फिल्म फेस्टिवल (TIFF) का है, जहां फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इजरायली बंधकों और हमास के द्वारा किए गए नरसंहार का जिक्र किए बिना ही इजरायल की फिल्मों का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: इस्लामिस्ट मुहम्मद जसीमुद्दीन रहमानी J&K को भारत से अलग करने के लिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान से मांगी मदद
रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सितंबर तक चलने वाला टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल वह दूसरा ग्रीष्मकालीन फिल्म फेस्टिवल है, जहां पर इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया गया है। इससे पहले हाल ही में संपन्न वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। बताया जाता है कि बीते गुरुवार को अमेरिका में TIFF के उद्घाटन पर, “नरसंहार बंद करो!” के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी फिल्म के उद्घाटन स्थल पर पहुंच गए।
ये घटना उस वक्त हुई जब TIFF के सीईओ अपना भाषण देने के लिए स्टेज पर चढ़े, तभी इजरायल के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। खास बात ये है कि फिल्म फेस्टिवल के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो इस कार्यक्रम में शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने रॉयल बैंक ऑफ कनाडा (RBC) से भी इजरायल के साथ व्यापार को बंद करने की भी मांग की है। हालांकि, जल्द ही प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया है।
खास बात ये है कि कुछ वर्ष पहले तक TIFF में इजरायली फिल्मों को प्रमुखता से दिखाया जाता था, लेकिन इस साल केवल उत्सव का मुख्य आकर्षण केवल एक प्रतिष्ठित स्थान इजरायल से होगा। इसमें शेमी जारहिन की ब्लिस, जिसमें सैसन गेबे और अस्सी लेवी ने एक्टिंग की है यह इजरायल के उत्तर में संघर्षरत जोड़े की कहानी है। हाल ही यह ऐलान किया गया था कि फिल्म निर्देशक एलेक्स गिबनी द्वारा निर्मित फिल्म ‘द बीबी फाइल्स’ इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे 9 और 10 सितंबर को TIFF में दिखाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: जॉर्जिया मेलोनी भी बोलीं ‘रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवा सकता है भारत’, व्लादिमीर पुतिन भी कह चुके हैं ये बात
इस फिल्म में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की पुलिस जांच के फुटेज शामिल हैं। बताया जाता है कि ये रिकॉर्डिंग 2016-2018 की है, जिसे पहले कभी नहीं दिखाया गया था।
टिप्पणियाँ