यूपी के गाजियाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रॉनिका थाना क्षेत्र में सद्दाम नामक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी सीधा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गया। वहां पर उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया है।
पुलिस ने तत्काल उस को हिरासत में ले लिया और उसके बाद उसकी निशानदेही पर पत्नी का शव जो भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राजा ने बताया कि गुरुवार को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में रहने वाला सद्दाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचा और उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी शबनम (28 वर्ष) की हत्या कर दी है। पहले तो पुलिस को उस पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसे ले जाकर उसकी बताई जगह से शव बरामद किया गया। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या भारी वजन मारकर की है।
पुलिस ने पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि इस हत्याकांड में कोई और शख्स तो शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्दी हत्या के कारणों का भी पता लगा लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ