नई दिल्ली। भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। उन्होंने अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश की थी। इस पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने उन्हें पहले ही पेरिस छोड़ने का आदेश दिया था। अब समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अंतिम पंघाल पर तीन साल के लिए बैन भी लगाया जाएगा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतिम पंघाल और उनके स्टाफ को पेरिस छोड़ने का आदेश दिया था। अपने मान्यता कार्ड पर बहन को खेल गांव में प्रवेश कराने की शिकायत फ्रांसीसी अधिकारियों ने आईओए से की थी।
इससे पहले पंघाल पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 बाउट में तुर्की की ज़ेनेप येतगिल से हार गई थीं। अंडर 23 यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता तुर्की की पहलवान ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें – पेरिस ओलंपिक: विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, ज्यादा वजन के कारण नहीं खेल पाएंगी कुश्ती का फाइनल मुकाबला
ये भी पढ़ें – ‘12 घंटे थे, 2.7 किग्रा वजन घटाना था, पूरी कोशिश की, लेकिन’, विनेश के डॉक्टर ने बताया वजन कम करने को क्या-क्या किया
टिप्पणियाँ