भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर दुनिया के ‘सबसे पसंदीदा वैश्विक नेता’ बनकर उभरे हैं। एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। दुनिया के अन्य बड़े नेता रेटिंग में उनसे कहीं पीछेे हैं।
विश्व के अन्य बड़े नेता लोकप्रियता के पायदान पर मोदी से कहीं नीचे हैं। मोदी के आसपास कोई नहीं है। और यह पहली बार नहीं हुआ है। मोदी पहले भी दुनिया में शिखर पर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सर्वे में एक बार फिर दुनिया भर के लोगों के 76 प्रतिशत मतों से दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है। सर्वे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित तमाम वैश्किव नेता मोदी से कहीं पीछे आए हैं।
यह सर्वे किया है ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने और इसमें ही मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता घोषित किया गया है। 76 प्रतिशत की इसकी रेटिंग असाधारण मानी जाती है। इस सर्वे में दूसरे स्थान पर रहे हैं स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट, जिन्हें 64 प्रतिशत की रेटिंग हासिल हुई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सूची में सातवें नंबर पर हैं। सर्वे ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल’ के नतीजे बताते हैं कि सबसे पहले नंबर पर मोदी के बाद दूसरे नंबर पर आए स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 64 प्रतिशत की रेटिंग पर हैं जो मोदी के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है।
सर्वे के मामले में मॉर्निंग कंसल्ट को दुनियाभर में विश्वसनीय माना जाता है। भारत में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई सानी है ही नहीं, लेकिन इस सर्वे ने यह भी साबित कर दिया है कि दुनिया में भी कोई नेता मोदी के आस—पास नहीं टिकता। और उनकी लोकप्रियता का पैमाना भारत सहित पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सूची में सातवें नंबर पर हैं। सर्वे ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल’ के नतीजे बताते हैं कि सबसे पहले नंबर पर मोदी के बाद दूसरे नंबर पर आए स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 64 प्रतिशत की रेटिंग पर हैं जो मोदी के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है। जैसा पहले बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ सालों से बराबर इस सूची में शीर्ष पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन को 40 प्रतिशत की रेटिंग मिली है। यह सर्वे विश्व के 22 नेताओं के संदर्भ में किया गया है।
लोकप्रियता के हिसाब से प्रधानमंत्री मोदी के कहीं पीछे हैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो तथा अन्य अनेक नेता।
मॉर्निंग कंसल्ट का यह सर्वे 6 से 12 सितंबर, 2023 के बीच इकट्ठे किए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया है। इसमें नरेंद्र मोदी की अस्वीकृति रेटिंग भी अन्य नेताओं के मुकाबले कहीं कम यानी सिर्फ 18 प्रतिशत है।
सर्वे के अनुसार, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो की अस्वीकृति रेटिंग 58 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा है।
टिप्पणियाँ