चमोली। सिखो के तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में दर्शन कर वापस लौट रहे एक परिवार पर ग्लेशियर टूट कर आ गिरा, जिससे 6 लोग बर्फ में दब गए। इनमें से पांच को बचा लिया गया है, जबकि एक महिला की मौत हो गई।
एनडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ये घटना हुई थी, सोमवार देर शाम महिला का शव 40 फुट बर्फ हटाने के बाद मिल पाया। महिला का नाम कमलजीत कौर बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गोविंद धाम से करीब चार किलोमीटर ऊपर अटलाकुड़ी क्षेत्र में ग्लेशियर है, जहां इन दिनों भारी बर्फ जमा है। यहां श्रद्धालु रुककर फोटो खिंचवाने की होड़ में रहते हैं और इन्हें बार-बार चेतावनी भी दी जाती रही है। अमरजीत कौर का परिवार भी फोटो खिंचाने के दौरान ही ग्लेशियर की चपेट में आया।
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ऊपर 6 किलोमीटर पर भारी बर्फ जमा है। कभी तेज धूप आने की वजह से ग्लेशियर टूटते रहते हैं। इसके अलावा यहां ऑक्सीजन की कमी भी रहती है और तीर्थ यात्रियों को यहां से तुरंत नीचे गोविंद धाम घांघरिया चले जाने की घोषणा की जाती है। इस साल अभी तक तीन यात्रियों की हार्ट अटैक से भी मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ