कर्नाटक के दो जिलों में सरकारी स्कूलों में सरस्वती की प्रतिमाओं को खंडित करने का मामला सामने आया है। पहला मामला बेलगावी जिले का है, जहां चिक्कोड़ी इलाके में अज्ञात लोगों ने एक प्राइमरी स्कूल में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को खंडित कर दिया है। वहीं, दूसरा मामला शिवमोगा जिले का है, यहां हरोहल्ली में सरकारी स्कूल में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिक्कोड़ी की घटना की तस्वीर वायरल हो रही है। सरस्वती की चार भुजाओं वाली प्रतिमा में से दो भुजाएं तोड़ दी गई हैं। वीणा को भी तोड़ दिया गया है। यह घटना बीते 24 मार्च शाम की है। 25 मार्च को स्कूल प्रशासन ने लोगों को इसकी जानकारी दी है। मामले की शिकायत चिक्कोड़ी पुलिस स्टेशन में की गई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर शिवमोगा जिले के हरोहल्ली इलाके में एक प्राइमरी स्कूल में सरस्वती प्रतिमा को खंडित किया गया है। इसके साथ ही स्कूल में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोग और स्कूल के स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि शिक्षण संस्थानों में बुर्का पर प्रतिबंध के खिलाफ बीते दिनों कुछ मुस्लिम लड़कियों प्रदर्शन किया था। साथ ही उन छात्राओं ने स्कूलों में सरस्वती पूजा पर आपत्ति जताई थी और अब स्कूलों में सरस्वती की प्रतिमा को खंडित किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ