दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक करने के विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार मौजूदा बजट सत्र 2022 के दौरान संसद में विधेयक पेश करेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक करने के विधेयक को मंजूरी दे दी है। विधेयक मंजूरी के बाद अब पारित किए जाने के लिए संसद में पेश होगा।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार मौजूदा बजट सत्र 2022 के दौरान संसद में विधेयक पेश करेगी। संसद से मंजूरी के बाद तीनों निगमों को एक करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव अप्रैल में होने थे। हालांकि केन्द्र सरकार के इस आशय की जानकारी मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी घोषणा को टाल दिया था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ