|
भारतीय सेना ने एक अहम पहल करते हुए पूर्व सैनिकों और शहीदों की पत्नियों की मदद के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया है। वेटरन्स आउटरीच नाम के इस एप पर सवाल पूछने से लेकर सेवा केंद्र कहां-कहां है की सुविधा है। इससे पूरे देश में कहीं भी पूर्व सैनिक केंद्र, कैंटीन, आर्मी हॉस्पिटल जैसी जगहों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
साइबर गुटरगूं
उर्दू शायरी ने हिंसा से प्रभावित कश्मीर के लोगों के दिलों को सुकून देने क ा काम किया है।
-न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर
अब सच्चाई सामने आ गई है। सरताज अजीज ने कबूला है कि उन्होंने जिसको रॉ का एजेंट बताया था, उस कूलभूषण जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
-हरिंदर बावेजा ,वरिष्ठ पत्रकार
हॉर्ट ऑफ एशिया के घोषणा पत्र में पाकिस्तान पोषित जैश,लश्कर और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों के नाम शामिल किये गये हैं। लेकिन इन्हें खत्म करने के लिए सिर्फ शब्दों से काम नहीं चलेगा
-मिन्हाज मर्चेंट, लेखक
3 लाख 60 हजार
से अधिक अकाउंट को ट्विटर मध्य 2015 से अब तक आतंक से संबंधित सामग्री होने की वजह से बंद कर चुका है।
आमने सामने
अलगाववादियों सावधान रहो। आगे बढ़ो, नेकां (नेशनल कॉनफ्रेंस) आपके साथ है।
-फारूख अब्दुल्ला नेकां के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री,
जम्मू-कश्मीर, अपने पिता शेख अब्दुल्ला के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर
फारूक साहब अलगाववादियों का साथ देने को कह रहे हैं। उनकी पार्टी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है। बयान ने साबित कर दिया है कि वे शांति पसंद नहीं करते। घाटी में अशांति बनी रहे इसके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं।
-महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री,जम्मू-कश्मीर
पैसा बनाने की होड़
भारत में किसी भी प्रोड्यूसर के पास इतना धैर्य नहीं है। उनमें बस पैसा बनाने की होड़ लगी हुई है। इसीलिए हमारे अधिकतर एनिमेशन स्टूडियो हॉलीवुड के लिए काम कर रहे हैं।
-मनोज बाजपेयी, अभिनेता
अपनी भूमिका से इंकार
पाकिस्तान के समर्थन से चल रहे आतंकी समूहों की गतिविधियों की जांच अतंरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से करवाई जानी चाहिए, क्योंकि इस्लामाबाद इनमें अपनी भूमिका से इंकार करता है।
-अशरफ गनी , राष्ट्रपति, अफगानिस्तान, हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान
गीता के श्लोकों का सामूहिक उच्चारण
18,473 छात्रों ने कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में पहली बार एक साथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का सामुहिक उच्चारण कर इतिहास रचा। अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के सबसे बड़े गीतामय युवा चेतना कार्यक्रम ने विश्व रेकॉर्ड बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
स्टार्टअप में सुधार मंजूरस्टार्टअप में सुधार मंजूर
केंद्र सरकार ने घटती नौकरियों की चिंता के बीच स्टार्टअप में नौकरी बढ़ाने वाले सुधार को अपनी मंजूरी दे दी हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मेडअप सेक्टर में नौकरी और निर्यात बढ़ाने के लिए बनी नीति को मंजूरी दी गई। सरकार का दावा है कि इससे अगले तीन साल मे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 11 लाख के करीब रोजगार सृजन होगा। इसके लिए 6,006 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके तहत श्रम सुधार को भी आसान बनाया गया है।
सफलता की कड़ी में रिसोर्ससैट
भारत ने अपने नवीनतम रिमोट सेंसिग उपग्रह-रिसोर्ससैट- 2ए का 7 दिसंबर को सफल परीक्षण किया। फसल क्षेत्र एवं उत्पादन अनुमान, सूखे की स्थिति की निगरानी, मिट्टी की गुणवता का निरीक्षण, फसल उत्पादन प्रणाली के विश्लेषण और कृषि परामर्श जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए इस उपग्रह का इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 36 ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उपग्रह का प्रक्षेपण किया और 17 मिनट 05 सेंकंड की उड़ान के बाद इसे कक्षा में प्रविष्ट कराया। इसरो के सूत्रों के अनुसार 1235 किलोग्राम के रिसोर्ससैट-2ए को 817 किलोमाटर पर स्थित ध्रुवीय सौर समकालिक कक्षा (एसएसओ) में स्थापित किया गया है।
माफीनामे पर फजीहत
बुलंदशहर गैंगरेप की घटना को कथित तौर पर राजनीतिक साजिश बताने वाले बयान के मामले में उ.प्र. के कबीना मंत्री आजम खां को सर्वोच्च न्यायालय से झटका लगा है। अदालत ने उनके माफीनामे से जुड़ी बयानहलफी को खारिज कर दोबारा माफीनामा पेश करने को कहा है। अदालत में आजम के माफीनामे पर केंद्र सरकार ने एतराज जताते हुए कहा कि इसमें 'अगर' शब्द लिखा हुआ है और यह बिना शर्त नही है। ज्ञात हो कि आजम को बिना शर्त माफीनामा दाखिल
करना था।
टिप्पणियाँ