आँगन की तुलसी
|
शराब की दुकानें बन्द हों
बहुत ही पीड़ा की बात है कि सरकार शराब की दुकानें कम करने की बजाय उन्हें और बढ़ा रही है। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि इन दुकानों से सरकार को अधिक धन व्करव् के रूप में मिलता है। सरकार धन के लोभ में शायद यह भूल रही है कि सड़क दुर्घटना, घरेलू झगड़े व बलात्कार की जितनी भी गंभीर घटनाएं होती हैं। उन सब की वजह केवल शराब या अन्य नशीला पदार्थ ही होता है। नशे में व्यक्ति यह सोच नहीं पाता कि क्या अच्छा है और क्या बुरा। यदि सरकार महिलाओं की रक्षा के प्रति जागरूक है तो उसे सबसे पहले शराब की दुकानें बन्द करनी चाहिए।
-ओमना
एच/96, वार्ड नं. 2
महरौली, नई दिल्ली-110030
व्रत-त्योहार
(पाक्षिक)
श्री दुर्गाष्टमी, श्री राधाष्टमी 5 सितम्बर, 2011
श्रीचन्द नवमी 6 सितम्बर ,,
प्रदोष व्रत 9 सितम्बर ,,
पंचक प्रारंभ (13.20) 10 सितम्बर ,,
अनन्त चतुर्दशी व्रत 11 सितम्बर
महालय प्रारंभ, पूर्णिमा का श्राद्ध 12 सितम्बर
प्रतिपदा का श्राद्ध 13 सितम्बर
द्वितीया का श्राद्ध 14 सितम्बर
तृतीया का श्राद्ध 15 सितम्बर
चतुर्थी का श्राद्ध 16 सितम्बर
पंचमी का श्राद्ध, कन्या संक्रांति 17 सितम्बर
टिप्पणियाँ