विविध
|
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गत 14 अगस्त को वरिष्ठ नागरिकों का महासम्मेलन सम्पन्न हुआ। व्सीनियर सिटीजन फेडरेशनव् के तत्वावधान में आयोजित इस महासम्मेलन में 10 हजार के लगभग वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए।
महासम्मेलन में वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ हो रही आपराधिक वारदातों के लिए सरकार पूरी तरह जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाए जाने की जरूरत है, ताकि बुजुर्गों की सेवा तथा सुरक्षा में किसी तरह की परेशानी न आए। साथ ही पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार की जाए।
फेडरेशन के संयोजक तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों से पानी, बिजली के बढ़ते दाम तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। सम्मेलन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, भाजपा के महामंत्री श्री अनंत कुमार, श्री सुभाष लखोटिया, श्री जे.आर. गुप्ता, श्री लखीराम, श्री निशिकांत गर्ग, श्री अशोक गोयल, श्री सतपाल भाटिया आदि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ