|
“भारत-तिब्बत-चीन” विष्यक संगोष्ठी
तिब्बत स्वतंत्र होगा, तभी कैलास पर्वत मुक्त होगा
-इन्द्रेश कुमार, सदस्य, अ.भा.कार्यकारी मंडल, रा.स्व.संघ
हिमालय परिवार, हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में गत दिनों “भारत-तिब्बत-चीन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। धर्मशाला में सम्पन्न हुई संगोष्ठी की अध्यक्षता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने की, जबकि मुख्य अतिथि थे रा.स्व.संघ के अ.भा.कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार। विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोवसांग सांग्ये थे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि तिब्बत स्वतंत्र होगा, तो कैलास पर्वत भी मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि चीन पर अन्तरराष्ट्रीय दबाव बनाने की आवश्यकता है, तभी तिब्बत स्वतंत्र होगा। श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि चीन ने तिब्बत को हड़पा है। भारत, तिब्बत नीति को मानता रहा है। अब भारत को तिब्बत की आजादी को लेकर अन्तरराष्ट्रीय दबाव बनाना होगा। उन्होंने कहा कि तिब्बत पर कब्जा कर चीन इस देश के अलावा हिमालय पर्वत और सीमा रेखा के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र कैलास मानसरोवर पर भी चीन ने कब्जा जमाया हुआ है। श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि तिब्बत की आजादी भारत को सुरक्षा प्रदान करेगी।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि चीन द्वारा भारत की सीमाओं पर बांध और रेलवे लाइनों के निर्माण से भारत की सुरक्षा को खतरा हो गया है।
डा. लोवसांग सांग्ये ने कहा कि भारत उनके साथ पूर्ण मित्रता निभा रहा है तथा तिब्बत की आजादी की रूपरेखा भारत से ही आरंभ होती है। चीन को एक दिन तिब्बत को आजाद करना ही होगा। कार्यक्रम का संचालन हिमालय परिवार के प्रचार मंत्री श्री ऋषि वालिया ने किया। द प्रतिनिधि
विवेकानंद केन्द्र का विश्वबंधुत्व दिवस पर आयोजन
आतंकवाद से बचने के लिए हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा
-मेजर जनरल (से.नि.) जी.डी. बख्शी
“आतंकवाद को बयान नहीं किया जा सकता, आतंकवाद को केवल भोगा जा सकता है। आतंकवाद एक ऐसा रोग है जिसको किसी मत-पंथ से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। दुनिया का कोई मत-पंथ आतंक नहीं सिखाता”। उक्त विचार मेजर जनरल (से.नि.) जी.डी.बख्शी ने गत दिनों विवेकानन्द केन्द्र की अजमेर शाखा द्वारा विश्वबंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित “विश्वबंधुत्व में बाधक-आतंकवाद” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री बख्शी ने आगे कहा कि यदि हमें देश को आतंकवाद से बचाना है तो खुद जागरूक होना पड़ेगा। केवल ढाल बनकर हम जिंदगी को नहीं जी सकते।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री कन्हैया लाल ने कहा कि वेद, उपनिषद् व गीता के विषय में व्यावहारिक ज्ञान आचरण में आए यह कार्य स्वामी विवेकानन्द ने आज से 120 साल पूर्व ही कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर के प्राचार्य ले. कर्नल ए.के. त्यागी ने की। द प्रतिनिधि
रा.स्व.संघ द्वारा गीत प्रतियोगिता
अनेक भाष्ााओं में देशभक्ति गीतों का गायन
रा.स्व.संघ के तत्वावधान में गत दिनों फरीदाबाद में गीत प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिला स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में 14 नगरों के कुल 304 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में माधव नगर के दल ने भोजपुरी गीत- “नित शाखा जाइब हम भइले बिहनवा, जागल बा मोर हिन्दुस्थान हो” का गायन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विवेकानंद नगर का दल राजस्थानी गीत- “नीला घोड़ा रा सवार” गाकर द्वितीय स्थान पर रहा तथा तीसरे स्थान पर दयानंद नगर रहा, जिसके दल ने पंजाबी गीत- “पिता वारेया ते लाल चारे वारे” का गायन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य दलों ने भी विभिन्न भाष्ााओं में देशभक्ति गीतों का गायन किया।
प्रतियोगिता में आए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए रा.स्व.संघ, हरियाणा के सह-प्रांत कार्यवाह श्री देव भारद्वाज ने कहा कि गीत और कविता में राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने की क्षमता होती है। इसलिए व्यक्ति में संस्कार पैदा करने एवं देशभक्ति का भाव जगाने के लिए गीतों का विशेष्ा महत्व है। इस अवसर पर सह-प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री अनिल कुमार, फरीदाबाद विभाग संघचालक श्री जमुना प्रसाद तथा विभाग कार्यवाह श्री गंगा शंकर मिश्र भी विशेष्ा रूप से उपस्थित थे। द राजेन्द्र गोयल
दिल्ली उच्च न्यायालय पर आतंकी हमले के विरुद्ध
बजरंग दल का केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पिछले दिनों दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुए बम धमाके के विरोध में गत 8 सितम्बर को बुलंदशहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध विरोध रैली निकाली तथा केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। साथ की महामहिम राष्ट्रपति से केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
बजरंग दल के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार का पुतला लेकर पूरे शहर में घूमे तथा सरकार के विरोध में नारे लगाए। रैली की समाप्ति पर शहर के बीच स्थित शहीद स्मारक के सामने केन्द्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक श्री हेमंत सिंह ने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार बड़ी बेशर्मी के साथ जिहादियों का संरक्षण और आतंकवादियों का पोष्ाण कर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसके चलते आतंकी मजे लूट रहे हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। रैली में बड़ी संख्या में बजरंग दल तथा विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
राष्ट्रीय सिख संगत, पश्चिम क्षेत्र की बैठक
कार्य का चिंतन
राष्ट्रीय सिख संगत, पश्चिम क्षेत्र की बैठक गत दिनों पुणे में सम्पन्न हुई। बैठक में पश्चिम महाराष्ट्र, देवगिरि, विदर्भ एवं कोंकण प्रांत के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा गत वषर््ा में किए कार्यों और आगामी वषर््ा में किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष स. गुरचरन सिंह गिल ने कहा कि आज सारा देश राष्ट्रीय सिख संगत के कार्य, गतिविधियों के माध्यम से श्री गुरुग्रंथ साहिब में सांझीवालता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारी ओर देख रहा है।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संगठन श्री अविनाश जायसवाल ने कहा कि हमें देश की एकता, अखण्डता एवं आन्तरिक-बाह्य सुरक्षा को जिन शक्तियों से खतरा है, उनके प्रति जन-जन को जाग्रत करने का संकल्प लेना होगा। युवा-पीढ़ी को अपने पूर्वजों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने होंगे। बैठक की अध्यक्षता सिख संगत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स. गुरकीरत सिंह बुतालिया ने की। द प्रतिनिधि
श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता
संस्कार भारती, दक्षिण बिहार प्रांत के तत्वावधान में गत 4 सितंबर को प्रांत के विभिन्न नगरों में श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इनमें कुल 383 बच्चों ने भाग लिया। पटना एवं औरंगाबाद में सम्पन्न हुई प्रतियोगिताएं कुछ विशिष्टता लिए हुए थीं। औरंगाबाद में मुस्लिम समाज के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। द प्रतिनिधि
पेड 17
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव
फिर बजा अभाविप का डंका
चार में से तीन पदों पर विद्यार्थी परिषद का कब्जा
गत 9 सितम्बर को सम्पन्न हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज कर साबित कर दिया कि आज भी छात्र अभाविप के साथ हैं।
अभाविप ने उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पद पर जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद पर अभाविप के विकास चौधरी ने एनएसयूआई के भूपेंद्र चौधरी को 3,780 मतों से हराया। विकास को 11,855 और भूपेंद्र को 8075 वोट मिले। सचिव पद पर अभाविप प्रत्याशी विकास यादव ने एनएसयूआई की अनुभवी उम्मीदवार पराग शर्मा को 2,291 मतों से पराजित किया। विकास को जहां 8,365 मत मिले, वहीं पराग मात्र 6,074 छात्रों का ही विश्वास जीत सकीं। सह-सचिव पद पर अभाविप के दीपक बंसल ने 2,105 मतों के अंतर से आशीष चौधरी को पराजित किया। दीपक को 8,404 और आशीष को 6,299 वोट मिले। हालांकि अध्यक्ष पद एनएसयूआई के खाते में चला गया।
अभाविप के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मिलिंद मराठे ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो संकल्प लिया है उसी का नतीजा है कि अभाविप ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 3 पदों पर जीत हासिल की।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश दत्त ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत रही है। यह जीत भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के जनाक्रोश को जताती है। उन्होंने कहा कि हम छात्रसंघ के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सदैव कार्यरत रहेंगे। द प्रतिनिधि
वनवासी सशक्तिकरण केन्द्र का भूमि पूजन
समाज स्वावलंबी बनेगा तो राष्ट्र स्वावलंबी होगा
-भैयाजी जोशी, सरकार्यवाह, रा.स्व.संघ
“व्यक्ति स्वावलंबी बनेगा तो समाज स्वावलंबी बनेगा और समाज स्वावलंबी बनेगा तो राष्ट्र स्वावलंबी होगा।” उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री सुरेशराव उपाख्य भैयाजी जोशी ने गत दिनों झाबुआ (म.प्र.) में वनवासी सशक्तिकरण केन्द्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह जमीन हाड़ा समाज द्वारा दान स्वरूप दी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाड़ा समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री मांग लाल हाड़ा ने की। केन्द्र की जानकारी देते हुए सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री विनोद बिड़ला ने बताया कि इस केन्द्र में तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा। साथ ही यहां कृषि अनुसंधान केन्द्र का कार्य करने के अलावा गो संवर्धन एवं पंचगव्य से निर्मित औषधियों का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में मालवा प्रांत के संघचालक श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना एवं भैयाजी दाणी सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
पटना में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा
युवा ही बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त समाज
“आजादी के बाद गांधीजी ने जिन नेताओं पर विश्वास करके सत्ता की बागडोर थमाई, उन्होंने ही देश की जनता और गांधीजी के साथ विश्वासघात किया। यदि लौह पुरुष सरदार पटेल भारत के प्रधानमंत्री होते तो आज देश भ्रष्टाचार के भंवरजाल में नहीं फंसता”। उक्त बातें लघु उद्योग भारती के प्रांत प्रमुख डा. मोहन सिंह ने “यूथ अगेन्स्ट करप्शन” के तत्वावधान में पटना में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. अमरनाथ सिन्हा ने किया। इस अवसर पर “इंडिया अगेन्स्ट करप्शन” के अध्यक्ष डा. रत्नेश चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में सक्रिय लोगों को आत्म शुचिता का पूरा ध्यान रखना होगा, तभी हम मूल लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। प्रसिद्ध उद्योगपति श्री के.पी.एस. केसरी ने नैतिक मूल्यों के हो रहे पतन पर गहरा दुख जताया। विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री गोपाल वर्मा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा ही देश और समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करा सकते हैं। अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संयोजक श्री प्रमोद सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन में कूदना समय की मांग है। किसान संघ, दक्षिण बिहार प्रांत के मंत्री श्री उदयकांत मिश्रा ने किसानों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठित होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को विद्या भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दिलीप झा सहित अनेक गण्यमान्य महानुभावों ने भी संबोधित किया। द संजीव कुमार
टिप्पणियाँ