|
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय संस्कृति उत्थान समिति, जयपुर द्वारा सामुदायिक भवन, केशव नगर में अखण्ड भारत दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल (से.नि.) श्री आर.के. कौशल तथा अध्यक्षता श्री जय सिंह भगासरा ने की। मुख्य वक्ता विश्व संवाद केन्द्र, जयपुर के सचिव डा. सुभाष कौशिक ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत अधूरी आजादी लेकर स्वतंत्र हुआ। इस आजादी का जन समुदाय ने खुलकर विरोध किया, परन्तु कुछ लालची नेताओं ने अधूरी आजादी स्वीकार कर ली और भारत दो हिस्सों में बंट गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों सहित शहर के अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। द प्रतिनिधि31
टिप्पणियाँ