|
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् (दिल्ली) के तत्वावधान में गत 18 जुलाई को व्यास जयंती गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. स्वामी श्यामानन्द सरस्वती ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे डा. रामशरण गौड़ (पूर्व सचिव, हिन्दी अकादमी)। परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री (संगठन) श्री सूर्यकृष्ण इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कविता पाठ करते हुए डा. देवेन्द्र आर्य ने दोहा सुनाया-वातायन खोलो नवल चलो सूर्य के संग आपाद हैं आते रहें मन बंसत के रंगइस अवसर पर अनेक साहित्यकार और लेखक उपस्थित थे। प्रतिनिधि20
टिप्पणियाँ