|
उम्दा और चमचमाती सड़कों के लिए उपयुक्त एक छोटी-सी साइकिल इस समय इन्टरनेट पर बेची व खरीदी जा रही है। इसकी परिकल्पना ब्रिटेन में और निर्माण मलेशिया में किया गया है। इसका कुल वजन 5.6 किलोग्राम है और इसे सिर्फ 10 सेकेण्ड में मोड़कर एक झोले में आसानी से रखा जा सकता है। इसे खोलने पर यह अंग्रेजी के “ॠ” आकार की हो जाती है, इसलिए इसे “ए-बाइक” नाम दिया गया है। इसके आविष्कारक हैं सर क्लाइव सिंक्लेयर, जो पहले भी लघु कैलकुलेटर, लघु टेलीविजन और लघु कम्प्यूटर बनाकर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर सम्पर्क किया जा सकता है- www.a-bike.co.uk
26
टिप्पणियाँ