हरिद्वार । रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस के द्वारा एटीएम मशीन में रकम निकालने वाली जगह पर एक धातु की प्लेट लगाकर ठगी करने वाले लंढौरा निवासी सावेज पुत्र जब्बार और गुलफाम पुत्र यामीन नाम के दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से पुलिस ने 10000 रूपये की नगदी और दो एटीएम में लगाने वाली धातु की प्लेट बरामद की है।
यह भी पढ़ें – आधार कार्ड में अभी सुधार लें अपना नाम, वरना नहीं मिलेंगे 6000 रुपये
बता दें की 1 जुलाई को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा गुरुकुल नारसन में उसके साथ 10000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा एटीएम मशीन का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया। जिसमें एक ठग एटीएम मशीन में एक धातु की प्लेट लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सावेज और गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें – ‘सोनिया और राहुल ने रची थी 2000 करोड़ की साजिश’ : नेशनल हेराल्ड केस में ED ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल यह ठग एटीएम मशीन में रकम निकालने वाली जगह पर एक धातु की प्लेट लगा देते थे। जब कोई ग्राहक एटीएम से रकम निकालने आता था और रकम नहीं निकलती थी तो ग्राहक तकनीकी खराबी समझ कर वापस चला जाता था। जिसके बाद यह दोनों ठग एटीएम मशीन से प्लेट को हटाकर रकम निकाल लिया करते थे।
यह भी पढ़ें – दलाई लामा ने बताया कौन होगा उत्तराधिकारी, कहा- “हमारी परंपरा जारी रहेगी”
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रुड़की पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रु निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों के पास से 10000 रूपये की नगदी और दो प्लेट बरामद कर ली है।
टिप्पणियाँ