लखनऊ। एक महिला ने समाजवादी पार्टी के नेता एवं अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। घटना की एफआईआर मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। पीड़िता बलिया जनपद की रहने वाली है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि शहर के सराय लखसी थाना क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के नेता वीरेंद्र बहादुर पाल ने कुछ दिनों पहले नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना कर रही है।
पीड़िता का आरोप है कि वह अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल के ऑफिस में मुंशी का काम करती थी। कुछ दिन पहले ड्यूटी से लौटते समय वीरेंद्र बहादुर पाल ने उसे अपने कार में बैठाया। कार में बैठाने के बाद वीरेंद्र बहादुर पाल ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के बाद पीड़िता अचेत अवस्था मे हो गई थी। पीड़ता का यह भी आरोप है कि नशे की हालत में वीरेंद्र बहादुर पाल उसे लखनऊ स्थित अपने घर पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी बना लिया। दुष्कर्म की घटना के बाद वीरेंद्र बहादुर पाल की ओर से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था कि वह उससे शादी कर लेगा। मगर बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।
टिप्पणियाँ