दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की हिरासत बढ़ा दी गयी है। अब नवाब मलिक को 18 अप्रैल तक जेल में रहना होगा। नवाब मलिक की यह हिरासत PMLA की विशेष अदालत ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।
हालाँकि, कोर्ट ने राहत देते हुए घर का खाना और दवाइयों के लिए अनुमति दी है। इससे पहले न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें बेड, गद्दा और कुर्सी प्रदान करने की उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया गया था।
ज्ञात हो कि नवाब मलिक पर PMLA यानी Prevention of Money Laundering Act 2002 के अंतर्गत मामला दर्ज है। मलिक को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर से जुड़े एक दागी भूमि सौदे में मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
नवाब मलिक ने ईडी के मामले को रद्द करने के लिए पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से कुर्ला के गोवा परिसर में तीन एकड़ की जमीन औने-पौने दाम में खरीदी थी। जाँच के मुताबिक इस जमीन की कीमत 300 करोड़ रुपए के करीब है। दाऊद और अन्य के खिलाफ हाल में NIA ने भी केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत भी दर्ज की है।
Official Mail - ambuj.panchjanya@bpdl.in
अम्बुज भारद्वाज पाञ्चजन्य में सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं। अम्बुज कई मुद्दों पर पाञ्चजन्य के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म विशेष रुचि के क्षेत्र हैं। उनके कई ग्राउंड रिपोर्टिंग और फेक न्यूज़ को उजागर करने वाली रिपोर्ट्स को देशभर में सराहा गया।
टिप्पणियाँ