1- बीजेपी को वोट देने पर महिला को घर से निकाला
बरेली के एजाज नगर गोटिया इलाके में मुस्लिम महिला ने बीजेपी को वोट दिया तो उसके घर वालों ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया है। पीड़िता का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा को वोट दिया था। इस बात की जानकारी जब उसके रिश्ते के मामा मौलाना तय्यब और देवर आरिफ को लगी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया है। साथ ही कहा कि वे उसके पति से तलाक दिलवा देंगे। भाजपा सरकार रोक सके तो रोककर दिखाए। पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में पीड़िता के पति से बात नहीं हो पाई है।
2- चक्रवात असानी के तूफान में बदलने के प्रबल आसार
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात असानी के तूफान में बदलने के प्रबल आसार है। अंडमान निकोबार में चक्रवात असानी का असर दिखाई देने लगा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। यहां आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। निचले इलाकों से स्थानीय लोगों को खाली कराना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तर पश्चिम भागों में अगले दो दिनों तक तापमान में कमी के आसार हैं।
3- संदिग्ध अवस्था में अब तक 33 की मौत
बिहार के तीन जिलों ,भागगलपुर, बांका और मधेपुरा में संदिग्ध अवस्था में सोमवार सुबह तक 33 लोगों की मौत हो गई। उल्टी, दस्त और पेट दर्द के लक्षण सबमें पाये गये। मृतकों में 17 भागलपुर जिले के, 12 बांका जिले के और चार मधेपुरा जिले के हैं। बीमार चल रहे कुछ लोगों की आंख की रोशनी भी कम हो गयी है। भागलपुर में दो मृतकों के परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद मौत हुई है। हालांकि, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।
4- यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र का घर पहुंचा शव
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्द में यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंच गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एयर पोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम बोम्मई ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे की यूक्रेन में जान चली गई। वहां से पार्थिव शरीर लाना बहुत मुश्किल था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने यह करके दिखाया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं। नवीन शेखरप्पा के पिता ने बताया कि पहले पूजा होगी, उसके बाद बॉडी को दर्शन के लिए रखा जाएगा और शाम को उसकी बॉडी को एस.एस.अस्पताल दावणगेरे को डोनेट करेंगे।
5- देशभर में कोरोना से करीब डेढ़ हजार नए मरीज
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 1,549 नए मामले आए हैं। वहीं, 2,652 लोग डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 4,30,09,390 मामले आ चुके हैं, जिसमें से 5,16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 25,106 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,81,24,97,303 पहुंच गया है।
6- महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों ने किया अश्लील डांस, दो पर केस दर्ज
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में रविवार को किन्नरों के अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। इस मामले में एक श्रद्धालु ने महाकाल थाना पुलिस से शिकायत की। इसके बाद शाम को दो किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले भी किन्नरों द्वारा महाकाल परिसर में वीडियो बनाए जा चुके हैं, लेकिन शिकायत नहीं होने पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
7- पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर
यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में 4 नवंबर, 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर है।
8- गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों को फायदा पहुंचाने वाले 2 इंस्पेक्टर निलंबित
सहरानपुर जनपद के एसएसपी ने अवैध खनन करने के मामले में चार आरोपियों पर लगाए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच में ढिलाई बरतने और आरोपियों माफिया को इसका लाभ पहुंचाने के आरोप में दो प्रभारी निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर में पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट को सौंपी थी। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के बाद उन्होंने यह कड़ी कार्रवाई की है।
9- सीएम योगी से मिली 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टीम
चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस मुलाकात की एक तस्वीर योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा-'फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरुक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।'
10- हजारों रूसी युवा दूसरे देशों में कर रहे पलायन
यूक्रेन पर रूस के हमले के 25 दिन बाद भी जहां भीषण युद्ध जारी है। वहीं यूक्रेन के लाखों लोगों के देश से पलायन करने के साथ ही अब रूस के युवा भी दूसरे देश पलायन कर रहे हैं। आर्मेनिया की राजधानी येरेवन में मास्को की 29 वर्षीय एक वेब डिजायनर पोलिना लोसेवा ने कहा कि यह ऐसा युद्ध है जिसके बारे में मैंने सोचा था कि यह कभी नहीं हो सकता। पोलिना रूस की एक निजी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जब से यह शुरू हुआ है, मुझे अब लगता है कि सब कुछ संभव है। फेसबुक पर कुछ शब्दों के लिए वे लोगों को जेल में डाल रहे हैं। इसलिए रूस छोड़ना सुरक्षित था।
टिप्पणियाँ