कर्नाटक में हिजाब को लेकर भड़काऊ बयान देने वाले कांग्रेस नेता मुकर्रम खान को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकर्रम ने वीडियो में धमकी देते हुए कहा था कि “जो भी हिजाब का विरोध करेगा, उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे”।
वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मुकर्रम का जमकर विरोध हो रहा था जिसके बाद आज कर्नाटक पुलिस ने हैदराबाद से उसे गिरफ्तार किया। मुकर्रम के खिलाफ 16 फरवरी को सेदाम थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
जैसे ही मामला दर्ज किया गया, मुकर्रम खान छिप गया था और कलबुर्गी जिला न्यायालय में जमानत याचिका दायर की। लेकिन पुलिस ने उसे खोज कर हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ