|
ओडिशा देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां पशुओं के लिए रक्त बैंक बनाया जा रहा है। ओडिशा यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर ऐंड टेक्नोलॉजी के कुलपति सुरेंद्र नाथ के हवाले से कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में यह रक्त बैंक 3.25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
15,000 करोड़ रुपए
का रियल एस्टेट घोटाला तेलंगाना (हैदराबाद) में सामने आया है। यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। तेलंगाना सरकार निजी और सरकारी नीलामियों में प्राप्त जमीन के मालिकाना हक की वैधता की जांच कर रही है। इससे हैदराबाद में देशी ही नहीं गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज विदेशी कंपनियां भी चिंतित हैं।
आतंकवाद विरोधी पहल
इंटरनेट पर आतंकवादी सामग्री के बढ़ते प्रचार -प्रसार को रोकने के मकसद से फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब तथा माइक्रोसाफ्ट ने संयुक्त रूप से पहल करने की घोषणा की है। इन कंपनियों ने 26 जून को एक बयान में कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए वैश्विक इंटरनेट मंच (ग्लोबल इंटरनेट फोरम टू काउंटर टेररिज्म) हमारी उपभोक्ता सेवाओं को आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों से मुक्त रखने के लिए इंजीनियरिंग, अनुसंधान और ज्ञान साझा करेगा। हर प्रौद्योगिकी कंपनी अपने मंचों, सेवाओं से चरमपंथी विचारधाराओं का प्रचार-प्रसार रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रहीं है। ट्विटर के नीति संबंधी ब्लॉग पर पोस्ट किये गए इस स्ांयुक्त बयान में उल्लेख किया गया कि आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ का प्रचार-प्रसार एक बढ़ती वैश्विक समस्या है।
साइबर गुटरगूं
भारत संयम रखता है,लेकिन जरूरत पड़े तो अपनी सामर्थ्य का परिचय भी करवा सकता है। जब भी जरूरत पड़ी है, हम ऐसे निर्णय लेते रहे हैं,दुनिया हमें कभी भी रोक नहीं सकती।
—नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री्र
’’’’
जब भी कोई नई व्यवस्था अपनाई जाती है तो उसे लेकर कुछ दिन भ्रम रहता है। जीएसटी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह बहुत आसान है।
— मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री, गोवा
’’’’
अमेरिका ने भारत को मानवरहित ड्रोन की बिक्री का फैसला किया है। किसी गैर नाटो सदस्य को अमेरिका पहली बार ये ड्रोन बेचने जा रहा है।
—अद्वैत काला, टिप्पणीकार
मुझे नहीं गिरना
कांग्रेस में नेता ही आपस में एक-दूसरे के पैर खींचते हैं। खींचतान और काम न करने के कारण कांग्रेस गढ्ढेÞ में गिर रही है, मुझे नहीं गिरना है।
—शंकर सिंह वाघेला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
ओलंपिक के लिए छात्रवृत्ति
कें द्र सरकार ओलंपिक खेलों की तैयारियों के तहत अब अगले आठ साल में 1000 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मुहैया करायेगी। खेल मंत्री विजय गोयल के हवाले से कहा गया कि ओलंपिक 2020, 2024 और 2028 की तैयारियों के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के रूप में 5 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान रखते हुये खेल मंत्री ने कहा कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मिजोरम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। अगर राज्य के अंदर बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो उन्हें दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा तथा आइजोल के निकट सैरांग में मिजोरम फुटबॉल संघ के फुटबॉल मैदान पर फुटबॉल अकादमी स्थापित करने की घोषणा भी की।
क्रूज नीति से पर्यटन
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार क्रूज पर्यटन नीति बना रही है जिसकी घोषणा अगले महीने की जाएगी। नई नीति बनने के बाद 70 की जगह 700 क्रूज भारत में आ सकेंगे । क्रूज पर्यटन भारत की आर्थिक प्रगति का इंजन हो सकता है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क,परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नीतिन गडकरी ने पर्यटन के विकास पर आयोजित एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए दी। गडकरी ने कहा कि क्रूज पर्यटन से देश में विदेशी मुद्रा आएगी तथा ढाई से तीन लाख तक नये रोजगार सृजित होंगे। 111 नदियों को अंतर्देशीय जलमार्ग में बदलने का निर्णय किया जा चुका है और 3,500 करोड़ रुपये की जलमार्ग परियोजनाओं पर काम भी शुरू हो चुका है।
पहली बार
यह पहली बार है जब चुने गये आईएएस अधिकारियों की पहली ही नियुक्ति केंद्र में हो रही है। केंद्र सरकार ने 2015 बैच के 175 आईएएस अधिकारियों की सहायक सचिव के तौर पर नियुक्ति की है, ताकि वे सरकारी तंत्र की बेहतर समझ बना सकें। अपने कैडर वाले राज्य में जाने से पहले ये 3 माह तक यहां काम करेंगे। आईएएस को सामन्यतया 9 साल के बाद ही प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भेजा जाता है।
टिप्पणियाँ