|
दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बंगलादेश सीमा पर कुछ भारतीय मकानों को तस्करी के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। सीमा वाले कुछ गांव दुमरन, सोनापारा, दक्षिणपारा, बासुदेबपुर, आग्राम, जामालपुर, श्रीरामपुर, ऊंचा गोविन्दपुर आदि गांव इनमें शामिल हैं। यहां सभी जगहों पर कंटीले तार नहीं होने की वजह से भारत का सामान बंगलादेश में तस्करी के जरिए भेजा जा रहा है। हालत यह है कि कुछ मकान तो ऐसे हैं जिनका एक दरवाजा भारत तो दूसरा बंगलादेश में खुलता है।
कुछ बंगलादेशी तस्कर अस्थाई तौर पर भारत में रहते हैं। ये सभी बीएसएफ के जवानों की आंखों में धूल डालकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। देखने में आया है कि तस्कर घरों की छतों पर खडे़ होकर बैग में सामान भरकर फेंक देते हैं। यही नहीं पुलिस और सेना की नजरों से बचने के लिए महिला और बच्चों का भी तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में श्रीकृष्णपुर से एक बंगलादेशी एवं एक भारतीय युवा को भारतीय गांव से अवैध हथियार सहित पकड़ा गया। बीएसएफ ने 27 दिसम्बर को अवैध हथियार के साथ उजाल गांव के एक युवक को पकड़ा था। बीती 29 जनवरी को सीमा से सटे बैकुण्ठपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति अनिल दास को 33 लाख बंगलादेशी रुपये के साथ पकड़ा गया था। उससे 100, 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद हुए थे। गत 10 फरवरी को डुमरन गांव की एक महिला को आठ लाख बंगलादेशी रुपये के साथ पकड़ा गया था। वह भी भारत की सीमा के रास्ते बंगलादेश रुपये पहंुचाने जा रही थी। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले अधिकांश लोग शिक्षक हैं या वे सरकारी नौकरी करते हैं। ये लोग तस्करों की वजह से नारकीय जीवने जीने को मजबूर हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि कुछ
लोग रुपयों के लालच में लोगों को सीमा भी पार करवाते हैं। इस काम के दलाल 1500 से 2000 रुपये वसूलते हैं।
सही तरीके से वीजा-पासपोर्ट वाले 40-50 लोग चैकपोस्ट से सीमा पार करते हैं, लेकिन अवैध रूप से इससे दस गुना लोगों का इधर से उधर आवागमन रहता है। बीएसएफ 96 बटालियन के कमांडेंट राजेन ने स्वयं कहा है कि खुली सीमापर बीएसएफ की कड़ी निगरानी है। बंगलादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण बीएसएफ काफी सचेत है और गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ करने वालों को पकड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस से बातचीत कर लोगों को सीमा पार कराने वाले दलालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा कि पुलिस बॉर्डर पर निगरानी कर रही है और घुसपैठियों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। बासुदेब पाल
टिप्पणियाँ