|
चार हत्यारों की फांसी माफ कराने की सिफारिश की चारों हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले और जाट हैं
चुनावी मौसम में वोट की राजनीति के लिए नेता कुछ भी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चार हत्यारों की मौत की सजा को माफ करने के लिए राज्यपाल से सिफारिश की है। खासबात यह है कि ये चारों हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस नरमी बरतने के पीछे कांग्रेस अपना वोट बैंक तलाश रही है।
हरियाणा सरकार की कैबिनेट हत्यारे रामबीर, विनोद, सतपाल और राजीव की मौत की सजा माफ करने के लिए 9 महीने पहले ही राज्यपाल को सिफारिश कर फाइल भेज चुकी है। उस समय राज्यपाल ने फाइल को वापस भेज दिया था। लेकिन दोबारा मंजूरी के लिए फाइल भेजे जाने पर राज्यपाल को उस पर अनुमति देनी ही होगी। इन सभी को वर्ष 2003 में रोहतक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। इनके खिलाफ संपला पुलिस थाने में हत्या, हत्या के प्रयास और विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। ये सभी कंसाला गांव के रहने वाले हैं, जो कि मुख्यमंत्री हुड्डा की विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई के अंतर्गत है और यह जाट बहुल क्षेत्र है। गौरतलब है कि इससे पूर्व तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता भी वोट बैंक की खातिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की सजा माफ करने का शगूफा छेड़ चुकी हैं, हालांकि उस पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।
टिप्पणियाँ