|
गत 18 फरवरी को नई दिल्ली के संत नगर स्थित आर्य समाज मन्दिर में धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्व हिन्दू परिषद् के अमर कालोनी प्रखण्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने धर्मरक्षा के लिए निधि अर्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री चम्पत राय। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चहुंओर विविध प्रकार की समस्याओं से भयाक्रांत विश्व को यदि सरल सुमंगलकारी विकास की ओर लौटना है तो हिन्दुत्व को अपनाना होगा। हिन्दुत्वनिष्ठ जीवन पद्धति के द्वारा दुनिया को सच्चे विकास की ओर लौटाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मात्र कानून बना देने या राजनीतिक वक्तव्य देने भर से भ्रष्टाचार व महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं से छुटकारा नहीं दिलाया जा सकता है। इसके लिए विहिप द्वारा प्रारम्भ किया गया जन जन में संस्कारों का विकास, अस्पृश्यता का नाश और धार्मिक तथा आध्यात्मिक मूल्यों का सृजनकारी अभियान मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के अनेक कार्यकर्ता और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रतिनिधि
अभाविप ने तेलंगाना विधेयक का समर्थन किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने लोकसभा में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन (तेलंगाना) विधेयक पारित होने का स्वागत किया है और सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी है। अभाविप ने तेलंगाना के लिए आंदोलन करते हुए जीवन का बलिदान देने वाले छात्रों को यह जीत समर्पित की है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो़ मुरली मनोहर ने कहा कि अब दोनांे क्षेत्रों के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि आंध्र प्रदेश के दोनांे भागों का समुचित विकास हो सके। उन्हांेने यह भी कहा कि आज हमें इस अवसर पर उन सभी लोगों के प्रयासों को भी याद करना चाहिए, जिन्होंने यह मुद्दा उठाकर इसके लिए सम्पूर्ण योगदान व बलिदान दिया। साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के युवाओं व छात्रों से आह्वान किया कि आप सभी आगे बढ़कर दोनों क्षेत्रों के संपूर्ण विकास हेतु पूरी तरह से जुट जाएं,तभी यह निर्णय सार्थक होगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी बैठक
गत दिनों कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. विमल प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 15 राज्यों के 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा,शिक्षक और समाज के अनेक विषयों पर गहन विचार-मंथन हुआ और अनेक निर्णय लिए गए। शैक्षिक सत्र 2014-2015 को महिला सहभाग वृद्धि वर्ष के रूप में स्वीकार किया गया एवं प्रत्येक राज्य स्तरीय संगठन से एक महिला प्रतिनिधि को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तर पर भी ऐसी व्यवस्था बनाने तथा सरकारी वार्ता में आने-जाने वाले प्रतिनिधिमण्डल में महिला प्रतिनिधि के सहभाग को सुनिश्चित किया गया। कार्यकारिणी के एक सत्र में विवेकानन्द केन्द्र की उपाध्यक्ष दीदी निवेदिता भिड़े का ह्यशाश्वत जीवन मूल्यह्णविषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन भी हुआ। इसके पहले महासंघ के प्राथमिक संवर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोविन्द तिवाड़ी की अध्यक्षता में प्राथमिक संवर्ग की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें 10 राज्यों से 40 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधि
ह्यभुवन भास्करह्ण का लोकार्पण
गत दिनों उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में स्वामी विवेकानन्द पर रचित महाकाव्य ह्यभुवन भास्करह्णका लोकार्पण हुआ। लोकार्पणकर्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, व्रज प्रान्त के प्रान्त संघचालक डॉ. अवध प्रताप सिंह। इस महाकाव्य के रचयिता हैं प्रसिद्ध कवि श्री विष्णु गुप्त ह्यविजिगीषुह्ण। इस अवसर पर डॉ. अवध प्रताप सिंह ने कहा कि साहित्य से हमारी पहचान बनती है, विचारधारा ज्ञात होती है और उससे संस्कृति का दर्शन भी होता है। साहित्य के द्वारा इंडोनेशिया,थाईलैण्ड,जापान आदि देशों में रामायण गई उससे हमारी पहचान बनी। समारोह को श्री विष्णु गुप्त ह्यविजिगीषुह्ण और विभाग प्रचारक श्री दिनेश सिंह लवानिया ने भी समबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्य-प्रेमी लोग उपस्थित थे। प्रतिनिधि
18602333666 पर फोन करें और
नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह लें
गत 16 फरवरी को हैदराबाद में गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए ह्यइण्डिया हेल्थ लाइनह्ण की शुरुआत की गई। कोई भी व्यक्ति नेशनल कॉल सेन्टर न.-18602333666 पर फोन करके किसी भी प्रकार की नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह के लिए सम्बंधित डॉक्टर का टेलिफोन नम्बर ले सकता है। विशेष जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं -www.indiahealth@gmail.com.चाहे व्यक्ति भारत के किसी भी कोने में रह रहा हो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। इस ह्यहेल्थ लाइनह्ण का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष और प्रसिद्ध कैन्सर विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय लोग पैसे के अभाव में अपनी बड़ी-बड़ी बीमारियों की भी अनदेखी करते हैं। इस हेल्प लाइन का लाभ उठाकर वे लोग अपने जीवन की रक्षा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस हेल्प लाइन के साथ कैंसर, न्यूरो,हृदय रोग,स्त्री रोग आदि बीमारियों के विशेषज्ञ जुड़ रहे हैं। हेल्प लाइन के जरिए इन्हीं चिकित्सकों से मरीजों को मिलवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि इस हेल्प लाइन से जुड़ें। इस अवसर पर नामी-गिरामी कई डॉक्टर और समाज के अन्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिनिधि
'समाज सेवा में युवा आगे आएं'
गत दिनों दीनदयाल शोध संस्थान उद्यमिता विद्यापीठ, चित्रकूट में नेहरू युवा केन्द्र सतना द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवकों का 5 दिवसीय पुनर्बोधन आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन 17 फरवरी को दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डॉ़ भरत पाठक ने किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक एज़ी़ खान ने की। इस अवसर पर डा़ भरत पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक गांव-गांव में सामाजिक कार्य करते समय अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें, कार्य ऐसा करें जो परखा जा सके, जिसका मूल्यांकन किया जा सके। जीवन में समाज सेवा बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। यदि आपमंे से हर युवा एक जरूरतमंद की मदद करता है तो उसकी दुआओं से आपका जीवन धन्य हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विचारधारा कभी मरती नहीं है। अत: विचारधारा से जुड़कर युवाओं को काम करना चाहिए। युवाओं को सामाजिक भाईचारा विकसित एवं मजबूत करने हेतु भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से सीख लेनी चाहिए। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ