|
रोलिंग स्टोन पत्रिका को दिये साक्षात्कार में दलाई लामा ने कहा, ‘‘वे सौ प्रतिशत नकारात्मक हैं। लिहाजा वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वे दरअसल अपने को ही बदनाम कर रहे हैं। मेरा मतलब बचकाना हरकत से है। बेहद अहमकाना। कोई भी उन पर भरोसा नहीं करेगा।’’
वाशिंगटन, जुलाई २२ : तिब्बत के निर्वासित नेता दलाई लामा ने कहा है कि जिस तरह चीनी नेता उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं उससे पता चलता है कि वे बचकाना हरकत कर रहे हैं और उनमें बुद्धि का अभाव है। लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि चीन समय के साथ बदलेगा।
दलाई लामा ने हाल में अमेरिका की यात्रा की थी। चीन ने उनकी आलोचना करते हुए उन्होंने ‘‘संन्यासी के भेष में भेड़िया’’ बताया था।
टिप्पणियाँ