|
उन्होंने कहा ‘‘महासचिव ने दोनों देशों को अपने प्रमुख मुद्दे बातचीत के जरिये हल करने के लिए प्रोत्साहित किया है। ऐसा करना दोनों देशों के लोगों और क्षेत्रीय सुरक्षा के हित में है।’’ बान का बयान 27 जुलाई को विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खान के बीच नयी दिल्ली में हुई बातचीत के बाद आया है। इस बातचीत में दोनों पक्षों ने नए विश्वास बहाली उपायों की घोषणा की थी। इनमें नियंत्रण रेखा के आरपार व्यापार को बढ़ाना, पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के स्थानों पर यात्रा को बढ़ावा देना तथा छह माह की अवधि में नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर कई बार जाने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को परमिट की शर्तों में ढील देना शामिल है।
संयुक्त राष्ट्र, 30 जुलाई: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच रचनात्मक बातचीत की हालिया पहल का स्वागत करते हुए दोनों देशों को अपने प्रमुख मुद्दे क्षेत्रीय सुरक्षा के हित में बातचीत के जरिये हल करने की खातिर प्रोत्साहित किया।
विश्व संस्था के महासचिव के कार्यालय ने आज कहा कि बान की मून ने नयी दिल्ली में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की हालिया रचनात्मक बातचीत का स्वागत किया है।
टिप्पणियाँ