|
पुरी के भगवान जगन्नाथ की अनन्य भक्त स्विट्जरलैंड की एक ईसाई महिला एलिजाबेथ सक्थ बेगेल ने जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को 1 करोड़ 78 लाख रुपए दान भेजा है। इस राशि का उपयोग मंदिर में गरीबों के कल्याण दरिद्र नारायण सेवा एवं भोग के लिए किया जाएगा तथा श्री मंदिर के शीर्ष पर एक ध्वज भी लगाया जाएगा। दो वर्ष पूर्व भी एलिजाबेथ ने मन्दिर में विशेष पूजा संपन्न कराने के लिए 20 लाख रुपए दिए थे। प्रतिनिधि22
टिप्पणियाँ