|
राजस्थान पत्रिका के प्रबंध सम्पादक
गुलाब कोठारी को स्वामी विष्णुतीर्थ सम्मान
स्वामी शिवोम्तीर्थ से स्मृति चिन्ह ग्रहण करते हुए श्री गुलाब कोठारी
गत दिनों इन्दौर में राजस्थान पत्रिका के प्रबंध सम्पादक श्री गुलाब कोठारी को उनकी पुस्तक “मानस” के लिए स्वामी विष्णुतीर्थ सम्मान से अलंकृत किया गया। स्वामी विष्णुतीर्थ शिक्षा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूज्य स्वामी शिवोम्तीर्थ जी महाराज ने श्री कोठारी को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपए नकद, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि श्री गुलाब कोठारी की आध्यात्मिक कृति “मानस” का सम्मान साधना मार्ग व अध्यात्म का सम्मान करने जैसा है।
सम्मान स्वीकारोक्ति के रूप में श्री गुलाब कोठारी ने कहा कि “मानस” की अवधारणा मन की व्याख्या है। हमारी प्रत्येक क्रिया में मन का जुड़ाव जरूरी है। केवल बुद्धि के स्तर पर जीना असम्भव है। मन में उठने वाली कामना को समझना एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण है।
सम्मान समारोह में भारत एवं विदेश के कई विख्यात संत-महात्मा तथा साधक उपस्थित थे। स्वामी विष्णुतीर्थ सम्मान समिति के अध्यक्ष प्रो. वल्लभदास मेहता ने पुरस्कार की जानकारी दी तथा स्वामीजी के जीवन पर प्रकाश डाला।
-सूर्यप्रकाश दुसाद
22
टिप्पणियाँ