नई दिल्ली: मणिपुर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा की आग रोज किसी ना किसी को अपने लपेटे में ले रही है। हाल ही में मणिपुर में एक और हिंसा का मामला सामने आया है। जिसमें एक पूर्व सैनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पूर्व सैनिक लिमखोलाल माटे असम रेजिमेंट में हवलदार थे। माटे गलती से बफर जोन पार कर सेकमाई क्षेत्र में चला गये थे। जिसके कारण उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सुबह उनका शव बरामद किया। इससे पहले रविवार की रात को कांगपोकपी के थांगबुह गांव में भी 50 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई थी। हालांकि, उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है कि मौत गोलीबारी के दौरान हुई या बम विस्फोट में। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
गौरतलब है कि मणिपुर उग्रवादियों ने हिंसा के लिए नयी तकनीकों का प्रयोग करना शुरु कर दिया है। राइफल और ग्रेनेड के साथ अब वह ड्रोन और रॉकेट जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद मणिपुर के मैतेई और कुकी समुदाय का जातीय संघर्ष कम नहीं हो रहा है। दोनों समुदायों ने दूसरे जाति का अपने क्षेत्र में प्रवेश बन्द कर दिया है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए जिले में केन्द्र सरकार के द्वारा सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़े- मणिपुर हिंसा: जिरीबाम में 5 की मौत, इंफाल में मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर भीड़ का हमला
ये भी पढ़े- मणिपुर : कुकी विद्रोहियों ने किया हमला, पूर्व सीएम के घर को बनाया निशाना, एक की मौत, पांच घायल
टिप्पणियाँ