कालिंदी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद बड़ा हादसा हो सकता था। लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। इस मामले में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से मिठाई के डिब्बे में बारूद बरामद किया है। इसके साथ ही पेट्रोल और माचिस भी बरामद किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस मामले में जमात से जुड़े लोगों की संलिप्तता की भी जांच हो रही है। इस घटना के अनावरण के लिए एटीएस को भी सक्रिय किया गया है।
बता दें कि कानपुर जनपद में अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर रविवार देर शाम एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब तेज रफ्तार से जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) एक एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई। यह हादसा बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच मुंढेरी क्रॉसिंग के पास हुआ। ट्रेन के लोको पायलट ने सिलेंडर से टकराते ही जोरदार धमाका सुना। इसके बाद लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन के रुकने के बाद लोको पायलट ने गार्ड राजीव कुमार को स्थिति की सूचना दी, जिन्होंने तुरंत रेलवे अधिकारियों को मेमो भेजा। इस घटना की जानकारी मिलने पर अनवरगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला बरामद हुआ, जिसमें बारूद और माचिस बॉक्स रखा मिला।
घटना के बाद कालिंदी एक्सप्रेस को बिल्हौर स्टेशन पर रोक दिया गया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने ड्रैगन और सर्च लाइट की मदद से ट्रैक और आसपास की झाड़ियों की गहन जांच की। जांच के दौरान रेलवे ट्रैक पर लोहे जैसी वस्तु के रगड़ने के निशान पाए गए, जिससे यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि वहां पर कोई साजिश रची गई थी। इस घटना के कुछ देर बाद कन्नौज से आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा और बरेली से आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस जा रही लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोक दिया गया। जांच के दौरान पेट्रोल और बारूद मिलने से इस घटना को साजिश के रूप में देखा जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ