आगरा। यूपी के आगरा शहर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाथ में कलावा और माथे पर टीका दिखाकर इंस्टाग्राम पर सक्रिय आमिर ने हिन्दू छात्रा को जिहादी जाल में फंसा लिया। उसके साथ रेप किया और फिर तरह-तरह से ब्लैकमेल करने लगा। भेद खुलने पर आगरा पुलिस ने शैतान युवक पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। गिरफ्तार आमिर के खिलाफ दुराचार, पॉक्सो और उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेघ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, लव जिहाद का शिकार हुई हिन्दू छात्रा मूलरूप से लखनऊ की निवासी है। अभी वह आगरा के ताजगंज इलाके में रह रही है। छह महीना पहले छात्रा की इंस्टाग्राम पर राजा नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। राजा खुद को हिन्दू बताता था और हाथ में कलावा व माथे पर टीका लगाया करता था। अपने जाल में फंसाकर युवक ने छात्रा को गेस्ट हाउस ले जाकर उसका रेप किया और उसको ब्लैकमेल करने लगा।
अचानक किसी परिचित के जरिए राजा का भेद खुल गया। उसका असली नाम आमिर निकला, जो कि आगरा में कोलिहाई का रहने वाला है। बेटी के साथ हुए अपराध के बारे में परिवार ने हिन्दू संगठनों को जानकारी दी तो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। हिन्दू संगठनों ने जिहादी आमिर की घेराबंदी कर ली। हंगामे की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और आमिर को पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को भी उसने राजा नाम बताकर गुमराह करने की कोशिश की मगर जल्दी ही उसने सच उगल दिया। आमिर का इरादा छात्रा का कन्वर्जन कराने का था, मगर पहले ही वह बेनकाब हो गया।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कर पुलिस आमिर के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। पुलिस को शक है कि आमिर की शिकार और भी लड़कियां हो सकती हैं। उसकी इंस्टाग्राम आईडी खंगाली जाएगी। ताकि यह पता किया जा सके कि वह किस-किससे चेट करता था। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है। आमिर अपने इंस्टाग्राम में लॉक लगाकर रखता था।
टिप्पणियाँ