गुजरात के सूरत जिले हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां रविवार की देर रात उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब गणेश पंडाल पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा गणेश पूजा पंडाल पर पथराव शुरू कर दिया गया। पत्थरबाजी की ये वारदात सूरत के सैयदपुरा इलाके की है। इसके बाद अराजक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग उतर गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन पलटाने की साजिश बेनकाब : रेलवे ट्रैक पर रखा गया विस्फोटक गैस का सिलेंडर, धमाका सुनकर ड्राइवर ने लगाए ब्रेक
रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अन्य लोगों को भी पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हालात को बिगड़ते देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत कहते हैं कि कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था, जिसके बाद वहां पर हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को घटनास्थल से हटाने के बाद वहां अधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी इलाकों में लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि जहां जिसकी जरूरत हुई वहां पर आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया गया।
सभी को शांति भंग करने के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं इस घटना की पुष्टि खुद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने की है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जांच चल रही है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है। शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन पलटाने की साजिश बेनकाब : रेलवे ट्रैक पर रखा गया विस्फोटक गैस का सिलेंडर, धमाका सुनकर ड्राइवर ने लगाए ब्रेक
रतलाम में भी हुई है ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के हाथीखाना रोड मोचीपुरा चौराहे पर गणेश उत्सव के कुछ लोगों पत्थरबाजी की थी। इसके बाद भड़े लोगों ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
टिप्पणियाँ