बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला जारी है। हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के घरों और श्रद्धास्थलों को निशाना बनाया जा रहै है। कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीखा आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा, “अगर आप हिन्दू हैं, लेकिन आपका सेक्युलरिज्म आपको गाजा और सीरिया पर बोलने और बांग्लादेश पर चुप रहने को मजबूर करता है तो आप ….हैं। जिहादियों के गुलाम हैं और आपका जीवन गटर ……निरर्थक है।”
भाजपा नेता कपिल मिश्रा की इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की। इसी क्रम में कार्तिकेय त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत के सभी धर्मनिरपेक्ष हिंदुओं के लिए एक चेतावनी है।
संतोष सिंह नाम के यूजर ने कहा, “यह सेकुलर हिंदू हैं जो गजा और फिलिस्तीन पर तो बोल सकते हैं लेकिन बांग्लादेश पर बोलते हुए उनके मुंह पर ताला लग जाता है या दिन का भाईचारा खतरे में आ जाता है जबकि इनका मालूम है कि भाई कोई नहीं है सिर्फ जरा ही जा रहा है।”
गिरिधारी कुमार झा नाम के एक्स यूजर ने इस मामले में कमेंट करते हुए कहा, “आज आप चुप रहोगे तो कल आप पे जुल्म होगा और दुनिया चुप रहेगी। कलयुग है।”
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पिछले माह जुलाई माह में बांग्लादेश में कथित आरक्षण विरोधी हिंसा शुरू हुई थी, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पहले तो सरकार ने इसे दबा दिया, लेकिन अगस्त में दोबारा से भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन शुरू हु्आ, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: हिंसा के 23 दिन, शेख हसीना को देना पड़ा इस्तीफा, 560 लोगों की मौतें
इसी विरोध प्रदर्शन में पीएम शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ। इसी के बाद प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी थी। इसके लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सलाहकार बनाया गया था।
टिप्पणियाँ