उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में थूक लगाकर मसाज करने वाले सैलून के मालिक यूसुफ को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। उसके बाद उसके सैलून पर बुलडोजर चलाया गया है। युसूफ,सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके एक गुमटी में अवैध तरीके से अपना सैलून चला रहा था। थूक लगा कर मसाज करने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया और आसपास के सभी अतिक्रमण को भी हटा दिया।
इसे भी पढे़ं: मदरसे में हैवान बना मौलवी का बेटा, नशे का इंजेक्शन लगाकर छात्रा से रेप की कोशिश, मुंह बंद रखने को खिलाई कुरान की कसम
अभी हाल ही में कन्नौज जनपद में थाना तालग्राम क्षेत्र में सड़क के किनारे एक गुमटी में चल रहे सैलून में एक व्यक्ति फेस मसाज कराने गए थे। उनका फेस मसाज करते समय, यूसुफ ने बार-बार हथेली में थूक लगाकर फेस मसाज किया। उस समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बार-बार वह जानबूझकर हथेली में थूक रहा है और थूक लगाकर चेहरे पर मसाज कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर गरुड़ कमांडो और एनएसजी के कड़े पहरे में, पूर्व प्रधानमंत्री की टीम दिल्ली में शिफ्ट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया। छानबीन करने पर यह पता लगा कि यह वीडियो कन्नौज जिले का है। पुलिस ने यूसूफ को ढूंढ निकाला। थाना तालग्राम में यूसुफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। उसके बाद यूसुफ को जेल भेज दिया गया। इसके बाद इस घटना का नगर पंचायत प्रशासन ने संज्ञान लिया।
इसे भी पढ़ें: ‘अलविदा कुश्ती, मैं हमेशा तुम्हारी ऋणी रहूंगी’ विनेश फोगाट का बड़ा फैसला, कुश्ती से लिया संन्यास
मौके पर यह पाया गया कि यूसुफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके अपनी गुमटी रखे हुए था। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। बुलडोजर चलाकर युसुफ़ की गुमटी समेत आस-पास के सभी अतिक्रमण को भी हटा दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने इस घटना को ‘थूक जिहाद’ बताया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि पुलिस तो अपना काम करेगी ही लेकिन हमें सावधान रहना होगा ये जिहादी किसी के सगे नहीं है।
टिप्पणियाँ