बांग्लादेश में सत्तापलट के बाद दंगाई जिस तरह से हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं, उस पर अभिनेता आदिल हुसैन ने धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर हिन्दुओं पर हो रहे हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के जरिए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों और अन्य लोगों पर हमले और अत्याचार चौंकाने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा का असर, पाकिस्तान से भारत आए 21 लोग, बोले-‘हिंसा के कारण हमें मजबूर होना पड़ा’
इंग्लिश-विंग्लिश एक्टर ने कहा कि दंगा प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को और अधिक कोशिशें करने की आवश्यकता है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं पीड़ितों के दर्द और पीड़ा के साथ खड़ा हूं। मैं अपराधियों से आग्रह करता हूं कि पीछे हट जाएं। इन लोगों को शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए। एक्टर ने भारतीय मुस्लिम नेताओं से कहा कि इन अपराधियों को अवश्य ही सामने लाया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh में अंतरिम सरकार का आज होगा शपथ ग्रहण, सेना प्रमुख ने किया ऐलान
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पिछले माह जुलाई माह में बांग्लादेश में कथित आरक्षण विरोधी हिंसा शुरू हुई थी, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पहले तो सरकार ने इसे दबा दिया, लेकिन अगस्त में दोबारा से भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन शुरू हु्आ, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर गरुड़ कमांडो और एनएसजी के कड़े पहरे में, पूर्व प्रधानमंत्री की टीम दिल्ली में शिफ्ट
इसी विरोध प्रदर्शन में पीएम शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ। इसी के बाद प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी थी। इसके लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सलाहकार बनाया गया था।
टिप्पणियाँ