बांग्लादेश में शेख हसीना वाजेद सरकार के गिरने के बाद अब वहां अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आज बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बात की घोषणा सेना प्रमुख जनरल वनाकर उज रहमान ने की है।
इसे भी पढे़ं: बांग्लादेश हिंसा का असर, पाकिस्तान से भारत आए 21 लोग, बोले-‘हिंसा के कारण हमें मजबूर होना पड़ा’
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना प्रमुख ने एक ऐलान किया है। एक बयान जारी करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि हम आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले इसे दोपहर में आयोजित करने का प्रस्ताव था। लेकिन, इससे कार्यक्रम बहुत व्यस्त हो जाएगा, क्योंकि डॉ यूनुस के दोपहर 2:10 बजे के आसपास देश में आने की उम्मीद है। उसके बाद समारोह आयोजित करना मुश्किल है। इसीलिए हम इसे रात 8 बजे आयोजित कर सकते हैं। इस समारोह में कुल 400 लोग शामिल हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: नहीं पता कि आज के समय में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर कैसे कह पाते “आमार सोनार बांग्ला”
अंतरिम सरकार के आकार को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शुरुआत में इसमें लगभग 15 सदस्य शामिल हो सकते हैं, लेकिन बाद में इसमें एक या दो और लोगों को भी जोड़ा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: दंगाइयों ने शेख हसीना की पार्टी के 20 नेताओं को मार डाला, बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हिरासत में, ब्रिटेन में जश्न
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पिछले माह जुलाई माह में बांग्लादेश में कथित आरक्षण विरोधी हिंसा शुरू हुई थी, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पहले तो सरकार ने इसे दबा दिया, लेकिन अगस्त में दोबारा से भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन शुरू हु्आ, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसी विरोध प्रदर्शनकारियों ने पीएम शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था। इसी के बाद प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी थी। इसके लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सलाहकार बनाया गया था।
टिप्पणियाँ