बांग्लादेश में जारी हिंसा का असर पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है। हिंसा से बचने के लिए हिन्दू अल्पसंख्यक लगातार पलायन कर रहे हैं। इसी क्रम में दो पाकिस्तानी हिन्दू परिवार बुधवार को अमृतसर के पास अटारी सीमा को पार कर भारत में प्रवेश कर लिया और अपने सामानों के साथ जोधपुर में आकर बस गया।
इसे भी पढ़ें: नहीं पता कि आज के समय में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर कैसे कह पाते “आमार सोनार बांग्ला”
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर के रहने वाले खुद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान से अपनी पत्नी के 16 रिश्तेदारों और बाकी एक अन्य परिवार के पांच सदस्यों को राजस्थान ले जाने के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि उसके साले दर्शन और ससुर बिरया राम फैसला किया कि हमने वापस नहीं लौटने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले को झुठलाने में लगा पूरा लिबरल ईको-सिस्टम
हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि आने वाले वक्त में और भी हिन्दू परिवार पाकिस्तान से भारत आ सकते हैं। अटारी सीमा चौकी के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि भारत आए लोगों ने आव्रजन औपचारिकताओं के दौरान ये बात बताया कि पाकिस्तान में उन पर हमला किए जाने की संभावना है। बांग्लादेश में हिंसा के कारण उन्हें पाकिस्तान में कट्टरपंथी उन्हें निशाना बना सकते हैं। इसी कारण इन लोगों ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: दंगाइयों ने शेख हसीना की पार्टी के 20 नेताओं को मार डाला, बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हिरासत में, ब्रिटेन में जश्न
गौरतलब है कि भारत आए दोनों परिवार पर्यटक वीजा पर भारत आए। एक अधिकारी के मुताबिक, जिस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में हो रही है, उसके बाद से योजनाएं बदल गई हैं, यही कारण है कि जल्दी-जल्दी सामान पैक कर भारत आने का फैसला किया है।
टिप्पणियाँ