असम में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसके कारण वहां अब तक 114 जानवरों की मौतें हो चुकी हैं। असम स्थित काजीरंगा ऱाष्ट्रीय उद्यान के बड़े हिस्से में पानी भरा हुआ है, जिस कारण से कई जानवरों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: ईसाई मिशनरी के स्कूल में जमकर हंगामा, कुर्सी समेत कक्ष से निकाली गई महिला प्रधानाचार्य
रिपोर्ट के मुताबिक, भीषण बाढ़ की चपेट में आने से डूबने के कारण अब तक 93 हॉग डियर, 6 गैंडे और दो सांभर हिरणों की मौत की खबर है। नेशनल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब तक 95 जानवरों को रेस्क्यू किया है। जिन जानवरों को रेस्क्यू किया गया है, उनमें से कई घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। जबकि, जो जानवर ठीक हैं उन्हें वापस से जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: सिंध में हिन्दू नाबालिग लड़की का गुमशाद अली ने किया अपहरण, रेप और इस्लामिक कन्वर्जन के बाद निकाह भी
नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वनाथ डब्ल्यूएल डिवीजन के तहत एक और नागांव डिवीजन के तहत चार समेत कुल 233 में से 66 शिविर अभी भी जलमग्न बताए जा रहे हैं। इसके तहत अगराटोली के तहत 9 शिविर, काजीरंगा के तहत 24, बागोरी के तहत 19, बुरहापहाड़ के तहत पांच और बोकाखाट रेंज के अंतर्गत चार शिविर शामिल हैं, जो कि पूरी तरह से जलमग्न हैं।
इसे भी पढ़ें: मप्र में मदरसे नहीं मानते सरकारी नियम, शुक्रवार को अवकाश, हिन्दू बच्चों को दे रहे इस्लाम की तालीम
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पासीघाट और डिब्रूगढ़ में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हो गया है, लेकिन, नुमालीगढ़, निमाटीघाट, तेजपुर और धनसिरीमुख में जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इसे भी पढ़ें: MP-MLA कोर्ट में हाजिर नहीं हुए राहुल गांधी, अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
टिप्पणियाँ