देहरादून । पलटन बाजार मस्जिद मरकज के जरिए ये एलान कराया जा रहा है कि हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के प्रभावितों की मदद के लिए मुस्लिम समुदाय आर्थिक मदद करे। शहर देहरादून के काजी इमाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो पैसा एकत्र करने का आह्वान करते हुए बोल रहे है।
हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा में पांच लोगो की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की हुई कारवाई के बाद हुई हिंसा में जानमाल का नुकसान हुआ था। इस घटना के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक सहित 92 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है इनमे से तीन दर्जन से अधिक लोगो पर UAPA एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
हल्द्वानी हिंसा की घटना के बाद जमीयत ए उलूम के लोगो द्वारा मृतक परिवारों को आर्थिक मदद दी गई, हैदराबाद के एक एनजीओ भी यहां पैसा बांटते हुए दिखाई दिया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।
अब एक वीडियो में देहरादून शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद काशमी का वायरल हो रहा है जिसमे वो देहरादून घाटी की मस्जिदों से शुक्रवार की जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद के इमामों और सम्मानित लोगो से हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा प्रभावित के लिए आर्थिक मदद करने के लिए आह्वान करते हुए बोल रहे है।
देहरादून घाटी में करीब 350 मस्जिदे है जोकि पलटन बाजार मस्जिद मरकज से जुड़ी हुई है। काजी काशमी ने इन मस्जिदों से एकत्र धनराशि को पलटन बाजार भेजे जाने के लिए कहा है। ऐसी भी खबर है कि हर मस्जिद को एक निश्चित लक्ष्य दिया गया है कि इतनी रकम जुटाई जानी है।
जानकारी के अनुसार ये रकम मृतक आश्रितों के अलावा जेल में बंद आरोपियों के परिजनों को मुकदमे की पैरवी खर्च के लिए दी जाएगी।
ऐसी भी जानकारी है कि हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक ने अपनी फरारी के दौरान ही दारुल उलूम देवबंद के जरिए इन मस्जिदों से रूपया एकत्र करने के लिए योजना बनाई थी ।
जिसके बाद अब चंदा वसूलने का अभियान अंतिम चरण में है। एक जानकारी के अनुसार देहरादून की इन मस्जिदों के जरिए अब तक लाखो रु की धनराशि जुटाई जा चुकी है।
बरहाल इतने दिन बीत जाने के बाद हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में अभी भी रोज कोई न कोई चर्चित घटना सामने आ रही है। जिससे से पता चलता है कि अतिक्रमण हटाने के सरकार के अभियान को लेकर मुस्लिम पक्ष में कितनी तैयारियां चल रही थी।
टिप्पणियाँ