चंपावत। अपने गृह निर्वाचन जिले के लोहाघाट में आयोजित विशाल जन सभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिन दंगाइयों ने बवाल किया है, उनसे हम सख्ती से निपटेंगे। सीएम धामी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई, उसे हम सहन नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिला पुलिस के साथ, पत्रकारों के साथ जो कुछ उपद्रवियों ने किया, देवभूमि का स्वरूप बिगाड़ने का यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, उसे हम सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी रसूख वाला क्यों न हो, कानून से बड़ा नहीं हो सकता। हमने पुलिस-प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
संग्ज्यू- 2024 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी के लोहाघाट जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने जनपद विकास हेतु 1 अरब 62 करोड़ 15 लाख, 76 हजार की कुल 45 योजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास भी किया।
टिप्पणियाँ