वियना। ऑस्ट्रिया यात्रा पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चीन ने समझौते तोड़े हैं और पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा बना हुआ है।
एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर स्केलेनबर्ग से द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की। जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के साथ भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चीन और पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि चीन ने नियंत्रण रेखा (LAC) की स्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने की कोशिश की, इसीलिए भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह सैटेलाइट युग है, इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की तस्वीरें साफ दिखती हैं। इनसे इनकार नहीं किया जा सकता। चीन के साथ भारत का समझौता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सेना तैनात नहीं करेंगे, लेकिन चीन ने इस समझौते का पालन नहीं किया। इस कारण दोनों देशों के बीच अभी तनावपूर्ण स्थिति है। इसी तरह दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा को एकतरफा नहीं बदलने का समझौता है, इसके बाद भी चीन ने ऐसा करने की कोशिश की। जयशंकर ने कहा कि भारत ने सैन्य दबाव झेला, इसका कोई औचित्य नहीं है।
पाकिस्तान वही देश है जिसने मुंबई पर हमला किया
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी भर्ती शिविर व अड्डे चला रहा है। ये सब वह दिनदहाड़े कर रहा है। ऐसे में यह कैसे माना जा सकता है कि एक संप्रभु देश, जो अपनी सरजमीं का नियंत्रण करता है, उसे इसकी जानकारी नहीं है? इन अड्डों में आतंकियों को खासतौर से सेना और युद्ध की रणनीति का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए जयशंकर ने कहा कि यह वही देश है, जिसने मुंबई पर आतंकी हमला किया। होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों को मार दिया गया। वह रोजाना सीमा पार से आतंकवादी भेजता है।
टिप्पणियाँ