उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है। वैसे तो शफीकुर्रहमान पहले भी विवादित बयान देकर चर्चाओं में आते रहे हैं लेकिन इसबार उनका बयान मुस्लिम महिलाओं से ही जुड़ा है।
रिपब्लिक टी वी को दिए एक इंटरव्यू में सांसद ने कहा कि “ये तो अलकायदा वाले जानें, मुझे इससे मतलब नहीं है। हिजाब इस्लाम में जरूरी है और ये एक मजहबी मामला है। कोई सरकारी मसला नहीं है। इस पर सरकार या फिर कर्नाटक के लोगों ने जो भी किया है वो गलत है। इस्लाम कहता है कि जब एक लड़की जवान हो जाए तो वो पर्दे में रहनी चाहिए। अगर वो स्कूल या कॉलेज में हिजाब पहनकर जाती है तो उसमें क्या बुराई है। इस्लाम में हिजाब जरूरी है।”
समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि “मैं हिजाब के पक्ष में हूँ। इस्लाम कहता है कि लड़की को हिजाब में रहना चाहिए। अगर लड़की पर्दे में नहीं रहेगी तो उससे खतरा पैदा होता है। पर्दे में होगी तो उसके जिस्म का हिस्सा ढंका रहेगा। अन्यथा खुले हुए में लोग उसे बुरी नजर से देखेंगे। इससे हालात बिगड़ेंगे।”
इस से पहले शफीकुर्रहमान ने कुशीनगर में भाजपा समर्थक बाबर अली की बेरहमी से की गई हत्या का भी समर्थन किया था। बाबर की हत्या पर शफीकुर्रहमान ने कहा था कि पहली बात तो भाजपा का समर्थन करना बाबर की गलती थी और तो और उसने भाजपा की जीत का जश्न भी मनाया जो कि बड़ी गलती थी।
टिप्पणियाँ