रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध टालने की तमाम कोशिशों और रूस द्वारा सीमा से सेना वापसी के दावों के बीच दोनों देशों में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को यह तनाव अत्यधिक बढ़ गया, जब दोनों देशों की सीमा पर रूस और यूक्रेन के सैनिक आमने-सामने आ गए।
रूस की सेना ने दावा किया कि यूक्रेन के कुछ सैनिक अपनी सीमा पार कर रूस की सीमा में प्रवेश कर गए थे। इस कारण दोनों देशों के सैनिकों में तेज झड़प हुई। रूसी सेना का दावा है कि यूक्रेनी क्षेत्र पार कर रूसी जमीन पर आए यूक्रेन के पांच सैनिकों को रूसी सैनिकों ने मार गिराया है।
रूसी सेना ने यह भी दावा किया है कि रूस के सैनिकों ने देश की सीमा में घुसने पर यूक्रेन के दो बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह कर दिया है। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई सप्ताह से तनाव चल रहा है, किन्तु सीमा पार कर एक दूसरे के सैनिकों या सैन्य साजो-सामान पर हमले की यह पहली घटना है। रूसी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घटना रोस्तोव क्षेत्र के मित्याकिंस्काया गांव के पास हुई है।
टिप्पणियाँ