गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने चॉकलेट रैपर, चाबी, की रिंग, फेस मास्क, सेरेमिक मग, टी शर्ट, जूतों और कपड़ों पर सेल शुरू की थी। इन सब पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (National Flag) छपा हुआ था। लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। सोशल मीडिया इस संबंध में नाराजगी जताई गई। सोशल वेबसाइट्स से इन्हें हटाने की मांग की गई।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में संज्ञान लिया। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है। मैंने डीजीपी को अमेजन के मालिकों/कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भोपाल पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने अमेजन पर मौजूद एक विक्रेता के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा-2 और आईपीसी की धारा-505 (2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन-फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ पहले भी नशीला पदार्थ और हथियार बेचने के संबंध में कार्रवाई की थी।
टिप्पणियाँ