कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम की दस्तक के बाद से देशभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले आए हैं। वहीं, 2 लाख 43 हजार 495 मरीज रिकवर हुए हैं। इस दौरान कोरोना से 439 लोगों की मौत हो गई है। आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे। दैनिक संक्रमण दर 20.75% है। बता दें कि देश भर में कोरोना के 22,49,335 केस एक्टिव हैं। अब तक 3,68,04,145 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। हालांकि 4,89,848 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटे में करीब 27 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 162 करोड़, 26 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 162 करोड़, 26 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 13 करोड़, 83 लाख खुराक मौजूद है।
टिप्पणियाँ