पंजाब में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले पूर्व सैनिकों का संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने राज्य सरकार की आलोचना की है साथ ही संगठन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सुरक्षा चूक और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि सुरक्षा में चूक जैसी घटना दोबारा न हो।
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) वीके चतुर्वेदी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से राष्ट्रपति को यह पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि यह घटना पंजाब प्रशासन की बुरी स्थिति को प्रदर्शित करती है। यह घटना कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। पत्र में बीते दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का जिक्र किया गया है, जिसकी वजह से उनके काफिले को लौटना पड़ा था।
पूर्व सैनिकों के संगठन ने दावा किया है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का उपस्थित न होना, षड्यंत्र के सिद्धांत को बल प्रदान करती है। इस बारे में बातें हो रही हैं, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस तरह प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया गया, इसका बहुत ही गंभीर परिणाम हो सकता था।
टिप्पणियाँ