हैकर्स ने शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद बिटक्वाइन के संबंध में एक ट्वीट भी कर दिया। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस पर तुरंत कार्रवाई की गई और अकाउंट अब सुरक्षित है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई। पीएमओ की ओर से उस समय के ट्वीट को नजरअंदाज करने की बात कही गई।
शनिवार देर रात 2:11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक स्पैम ट्वीट किया गया। इसमें हैकर्स ने लिखा कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वाइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्दी करें india…. भविष्य आज आया है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तत्काल इस पर कार्रवाई की गई और बताया गया कि प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट थोड़े समय के लिए हैक हुआ था। अकाउंट को वापस से सुरक्षित कर लिया गया है
टिप्पणियाँ