लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में छेड़खानी से तंग आकर एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतका ने अपने सुसाइड नोट में रुस्तम अली नाम के युवक को दोषी ठहराया है और अपनी मृत्यु का बदला लेने की बात लिखी है.
जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना अंतर्गत कमरुद्दीनपुर गांव की 15 वर्षीय बालिका, रुस्तम अली की छेड़खानी से तंग आ चुकी थी. परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सुसाइड नोट में मृतका ने अपने पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि उसकी मौत का बदला जरूर लिया जाय.
जानकारी के अनुसार कमरुद्दीनपुर गांव के निवासी सुरेंद्र गुप्ता की मिठाई की दुकान है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. घटना के समय मृतका कमरे के अंदर बंद थी. जब काफी समय बाद वह नहीं निकली तो कमरे का दरवाजा खोला गया. मृतका फांसी के फंदे से लटक रही थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस, एफआईआर दर्ज कर के अभियुक्तों की तलाश कर रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
टिप्पणियाँ