उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के पांच जनपदों में कल्याण सिंह के नाम पर मार्गों का नामकरण किया जाएगा.
उतर प्रदेश के 5 जनपदों की एक-एक सड़क को कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है. लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ में एक-एक सड़क का नामकरण कल्याण सिंह के नाम पर होगा. लोक निर्माण विभाग इस संबंध में जल्द ही सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेगा. जानकारी के अनुसार जल्द ही इस संबंध में कैबिनेट प्रस्ताव पारित करवाकर सड़कों का नाम कल्याण सिंह के नाम पर किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वहां स्टेडियम और एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर किया जाय. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया है कि इस संबंध में विचार किया जाएगा.
Follow Us on Telegram
टिप्पणियाँ